कोलकाता ।। आज कमरहट्टी स्थित रथतला के नज़रुल मंच में नेशनल एजीटेशन कमिटी का स्टेट कंवेंशन हुआ. मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री तपन दत्ता ने कहा, सरकार के सामने हमने एम्प्लॉई पेंशन स्कीम 95 के तहत कुछ मांगे रखी है. स्कीम के तहत सभी को न्यूनतम 7500 रुपये तक पेंशन मिलनी चाहिए. दूसरा ईपीएस स्कीम95 से जुड़े सभी के लिए मेडिकल फैसिलिटीज अनिवार्य होनी चाहिए. एक्चुअल सैलरी के आधार पर अर्लियर सॉल्यूशन ऑफ हायर पेंशन. ईपीएस95 से जो अब तक जुड़े नहीं हैं उन सभी को तुरंत उपरोक्त स्कीम से जोड़ा जाना चाहिए और प्रति माह न्यूनतम 5000 रुपये तक पेंशन मिलनी चाहिए.
वहीं ऑनरेबल कमांडर अशोक राउत, नेशनल प्रेसिडेंट ने कहा, अपनी मांगों को लेकर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बैठक भी की है. उन्होंने मामले को निपटाने का हमें आश्वासन भी दिया है. लेकिन अब तक इसका कोई भी हल नहीं निकला.
उन्होंने आगे कहा, नवम्बर अंत तक अगर कोई नतीजा नहीं आता है, तो हम लोग इसको लेकर बृहत्तर आंदोलन करेंगे.