Close

राम शरद कोठारी स्मृति संघ, कोलकाता द्वारा रक्तदान शिविर

वैश्विक महामारी कोरोना में रक्त की कमी को देखते हुए राम शरद कोठारी स्मृति संघ द्वारा रक्त दान शिविर स्थानीय मेढ छत्रिय सभा भवन में 27 दिसम्बर, रविवार को आयोजित किया गया । कार्यक्रम के प्रधान वक्ता डॉ सत्य प्रकाश उपाध्याय ने रक्त दान की महत्ता के बारे में लोगो को बताया और कहा कि रक्त दान महादान है। संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) जी ने संस्था का परिचय देते हुए बताया संस्था गत 12 वर्षों से लगातार रक्तदान का आयोजन कर रही है और साथ ही समाज के हर वर्ग के साथ हमेशा खड़ी रहती है। कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती पूर्णिमा कोठारी जी ने संस्था की और भी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने लॉकडाउन के समय संस्था द्वारा किए सामाजिक कार्यों वर्णन करते हुए कहा कि लगभग 100 टन से ज्यादा अनाज वितरण और कई सौ गावों तक संस्था का पहुंचना उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का संचालन रोहित शर्मा ने किया । कार्यक्रम में कई समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । लायन्स क्लब 322 बी के सहयोग से 60 लोगों ने रक्त दान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यकर्ता आनंद जायसवाल , प्रदीप अग्रवाल , रजत चतुर्वेदी,अशोक जायसवाल , विशाल बागला , अभिषेक बजाज , अनिता बुबना , कैलाश गुप्ता , संजय गुप्ता , संजीव जाजोदिया , पंकज चौधरी , प्रमोद बागड़ी, प्रभात जैन , राजू भाला ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

0 Comments
%d bloggers like this:
scroll to top